बिल गेट्स से मुलाकात पर पीएम मोदी बोले- हमारे यहां बच्चे बड़े एडवांस, पैदा होते ही AI भी बोलते हैं

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों जैसे AI, जलवायु और हेल्थ पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने मज़ाकिया अंदाज़ में बोलते हुए ने कहा कि हमारे यहां के बच्चे काफी एडवांस हैं। ‘भारत में, हम अधिकांश राज्यों में मां को ‘aai’ कहते हैं और अब कुछ एडवांस बच्चे अपने पहले शब्द के रूप में एआई का उपयोग कर रहे हैं…यह एक मजाक है लेकिन aai और AI एक जैसे लगते हैं।’

PunjabKesari

2023‘जी20 शिखर सम्मेलन में किया AI का यूज़- 

नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स से आगे बात करते हुए बताया कि 2023‘जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मैंने लैंग्वेज इंटरप्रिटेशन के लिए एआई का इस्तेमाल किया। इस सम्मलेन के दौरान मेरे सभी ड्राइवरों ने एक एआई ऐप डाउनलोड किया, जिसके ज़रिए उन्होने अलग-अलग विदेशी मेहमानों के साथ बात की।

PunjabKesari

महिलाओं को लेकर कहा- 

महिलाओं पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि मैं उनके हाथों में भी टेक्नॉलाजी देना चाहता हूं। इस संबंध में मैं ड्रोन दीदी से बात करना चाहता हूं, वो कहती थी कि मुझे साइकिल चलाना नहीं आता लेकिन में ड्रोन चला रही हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News