G-20 में ऋषि सुनक से मिले PM मोदी, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंडोनेशिया के बाली में मंगलवार से शुरू हुए G-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के कई बड़े नेताओं से अनौपचारिक मुलाकात की। PMO ने एक ट्वीट किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक से गुफ्तगु करते नजर आ रहे हैं। दोनों नेताओं की ये अनौपचारिक मुलाकात रही। इससे पहले पूर्व के तय कार्यक्रम में ऋषि सुनक से अलग से द्विपक्षीय बैठक का कोई जिक्र नहीं है।

 

वहीं सम्मेलन शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बड़ी गर्मजोशी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाए और ठहाके भी लगाए। इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मेक्रो से भी मुलाकात की। बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को आयोजित हो रहा है। G-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

 

हालांकि, प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे या नहीं, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। अगर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होती है तो जून 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय मुलाकात होगी। इससे पहले मंगलवार को शिखर सम्मेलन के आधिकारिक तौर पर शुरू होने से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News