जयवीर शेरगिल बोले- प्रधानमंत्री मोदी से परिवार के साथ मिलकर बहुत गर्व और खुशी हुई

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अपने परिवार के साथ मिलकर बहुत गर्व और खुशी हुई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनके पूरे परिवार को बहुत प्यार और सम्मान दिया, जिसे शब्दों में बताना मुश्किल है।

शेरगिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में एक बच्चे जैसी मासूमियत, एक बुजुर्ग जैसी समझदारी और एक युवा कार्यकर्ता जैसा जोश है, जिससे लोग आसानी से जुड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी की मेहनत और दूरदर्शिता ने भारत को बहुत आगे बढ़ाया है।

Honoured to meet Hon’ble PM Shri @narendramodi ji along with my family. Cannot describe in words the warmth & respect he extended to my entire family. His ability to connect with the innocence of a child, wisdom of an elder and heart of a young Karyakarta is truly inspiring.

PM… pic.twitter.com/zULtPNeY3Z

— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) April 21, 2025

शेरगिल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पंजाब, वहां के लोगों और पंजाबी संस्कृति से गहरा जुड़ाव है, जो उनकी बातों और कामों में साफ दिखता है। उन्होंने प्रधानमंत्री के समय, मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद भी दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News