पीएम मोदी ने युवा ओलंपिक पदक विजेताओं को किया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को युवा ओलंपिक खेलों में भारत को पदक दिलाने वाले खिलाडिय़ों से मुलाकात की। देश का युवा ओलंपिक खेलों में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जिसमें 13 पदक शामिल रहे।


मोदी ने पदक विजेताओं के साथ ली गये फोटो ट्वीट की जिसमें युवा स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर और रजत पदक जीतने वाली पुरूष व महिला हाकी टीम के सदस्य शामिल थे। उन्होंने लिखा कि अपनी युवा शक्ति पर गर्व है! युवा खिलाडिय़ों से बात की जिन्होंने ब्यूनस आयर्स में 2018 युवा ओलंपिक खेलों में पदक जीते थे। 
PunjabKesari

युवा ओलंपिक खेलों मे भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण,नौ रजत और एक कांस्य सहित कुल 13 पदक जीते। इसके अलावा पहली बार आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मिक्स्ड इवेंट में भी भारतीय खिलाड़ियों को एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीतने में कामयाबी मिली।  स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन लाख, रजत पदक के लिए डेढ़ लाख और कांस्य के लिए एक लाख दिए गये।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News