फिलीपींस में पीएम मोदी ने धान के खेत में चलाया फावड़ा

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 11:22 AM (IST)

मनीला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिलीपींस की राजधानी मनीला के समीप लॉस बानोस स्थित अंतर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान(आईआरआरआई) का अवलोकन किया। इसका एक सेंटर जल्द ही वाराणसी में खुलेगा। इस दौरान मोदी ने धान के खेत में फावड़ा भी चलाया।
 

यह संस्थान खाद्यान्न तथा धान बीज की बेहतर गुणवत्ता विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट की श्रृंखला में कहा गया कि आईआरआरआई में काफी संख्या में भारतीय वैज्ञानिक काम कर रहे हैं तथा इन क्षेत्रों में शोध एवं विकास के लिए अपना योगगदान दे रहे हैं।
 

एक अन्य ट्वीट के मुताबिक गत जुलाई में केंद्र ने वाराणसी में आईआरआरआई का दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। फिलीपींस में आईआरआरआई के मुख्यालय से बाहर यह पहला शोध केंद्र होगा। इस केंद्र के जरिए किसानों की आय, चावल उत्पादन में वृद्धि और उत्पादन लागत में कमी के उपायों के साथ ही किसानों के कौशल विकास में मदद मिलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News