PM मोदी ने किया 118KM लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, बोले- कांग्रेस को गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन किया। अधिकारियों के अनुसार, इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय लगभग तीन घंटे से घटकर करीब एक घंटा 15 मिनट हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 8,480 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को छह लेन का बनाना शामिल है और यह परियोजना क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगी।
कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में जुटी
प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज कर्नाटक की जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, जो पैसा गरीब के विकास के लिए था उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था. कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने पहले काम नहीं किया और अब मेरी कब्र खोदने का सपना देख रही लेकिन मैं गरीबों के जीवन को आसान करने में जुटा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में लगातार विकास कर रही है। पीएम ने कहा कि आज पूरे देश भर में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, कर्नाटक की जनता का प्यार डबल इंजन की सरकार ब्याज सहित चुकाएगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने मैसूर-कुशलनगर के चार लेन राजमार्ग के लिए भी नींव रखी। इस 92 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना को तकरीबन 4,130 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा। यह परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उनके बीच यात्रा अवधि को करीब पांच घंटे से घटाकर सिर्फ ढाई घंटे करने में मदद करेगी। इससे पहले, पीएम मोदी ने मांड्या में एक विशाल रोडशो किया।