PM मोदी का आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को संक्रांति का तोहफा, 15 जनवरी को दिखाएंगे वंदे भारत को हरी झंडी

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 12:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत ट्रेन को डिजिटल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने यह जानकारी दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और किशन रेड्डी उद्घाटन के दौरान यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।

 

किशन रेड्डी ने बुधवार रात एक विज्ञप्ति में कहा, “संक्रांति के अवसर पर तेलुगू लोगों को तोहफे के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से प्रतिष्ठित वंदे भारत ट्रेन को सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाएंगे।” देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद और  विशाखापट्टनम के बीच की दूरी लगभग आठ घंटे में तय करेगी। विज्ञप्ति में कहा गया कि ट्रेन रास्ते में वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा और राजमुंदरी स्टेशनों पर रुकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News