PM मोदी ने गुजरात की पूर्व मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम के निधन पर जताया शोक

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 11:38 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की पूर्व मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त किया। मोदी ने कहा कि नीतिगत मुद्दों पर उनकी समझ और कार्य करने के जज्बे की वजह से उन्हें सम्मान किया जाता था। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की पूर्व अधिकारी सुब्रमण्यम कुछ समय से बीमार चल रही थीं। वह मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान मुख्य सचिव थीं। 
PunjabKesari
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘अनुभवी नौकरशाह डॉ. मंजुला सुब्रमण्यम जी के निधन से दुखी हूं। नीतिगत समझ और कार्य करने के उनके जज्बे से उनका सम्मान किया जाता था। मुख्यमंत्री के तौर पर उनसे संवाद को याद करता हूं। मैं उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News