Budget Session Live: PM मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- कितनी समझ है और क्या इरादा है

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां पर सभी सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया। यहां पर किसी ने अपने अपने आंकड़े दिए, अपने-अपने तर्क दिए और अपनी रुचि, प्रवृत्ति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखीं और इनसभी बातों को गौर से सुनते हैं और उन्हें समझने का प्रयास करते है तो ये भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता है, कितनी योग्यता है। कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है। ये सारी बातें सामने प्रकट होती हैं और देश इसका मुल्यांकन करता है। लेकिन मैं देख रहा था कि कल कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इको सिस्टम, समर्थक उछल रहे थे और खुश होकर कहने लगे ‘ये हुई ना बात’। ये कहकर कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं। राष्ट्रपति के भाषण पर कुछ लोग कन्नी भी काट गए। कुछ बड़े नेता राष्ट्रपति का अपमान भी कर चुके हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक पूर्ण बहुतम की सरकार राष्ट्रहित में फैसला लेने की ताकत रखती है और हम इस मार्ग से हटने वाले नहीं चलते रहेंगे। इस कोरोना काल में मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई। भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन अभियान चलाया। भारत ने अपने नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगाई। इस संकट के समय में हमने जहां जरूरत थी, वहां दवाई भी पहुंचाई। आज विश्व के कई देश भारत का गुणगान कर रहे हैं। इसी संकट काल में एक बात और गौर करने वाली है। आज भारत ने डिजिटल इंडिया ने जिस तरह काम किया है। कोरोना काल में दुनिया के बड़े बड़े देश अपने नागरिकों को सुविधा पहुंचाना चाहते थे। नोट छापते थे, पहुंचाते थे। लेकिन पहुंचता नहीं पाते थे।

  • भारत आज एक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में सामने आ रहा है
  • आज दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है
  • निराशा में डूबे लोगों को इस देश की उपलब्धियां नहीं दिख रही हैं
  • पिछले 9 साल में भारत में 90000 हजार नए स्टार्टअप खुले है
  • आज भारत स्टार्ट की रैकिंग में नंबर तीन पर पहुंच गया है
  • इनमें से 108 यूनिकॉर्न बने हैं
  • एक यूनिकॉर्न की वैल्यू 6-7 हजार करोड़ की है
  • आज भारत मोबाइल फैन्युक्चरिंग में दुनिया का दूसरा बड़ा देश है
  • घरेलू विमान यात्रियों की संख्या में भारत तीसरे नंबर पहुंच चुके हैं
  • आज भारत के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे है
  • बेटियों की भी भागेदारी बराबर होती जा रही है
  • देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है
  • देश में हर स्तर पर, हर क्षेत्र पर, हर सोच में, आशा ही आशा नजर आती है
  • 2014 के पहले अर्थव्यवस्था खस्ताहाल थी
  • कांग्रेस सरकार में महंगाई डबल डिजिट रही थी
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News