Union Budget 2026: 1 फरवरी को आम बजट पेश होने की पूरी संभावना, जानें क्या है सरकार का इशारा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 01:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम बजट को लेकर देशभर में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इसी बीच यह सवाल भी चर्चा में है कि क्या इस बार बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा, क्योंकि उस दिन रविवार है। हालांकि, सरकार के संकेत साफ हैं कि तय तारीख में बदलाव की संभावना बेहद कम है। बजट सत्र और बजट पेश करने की तारीख पर अंतिम फैसला इसी सप्ताह लिया जा सकता है।

1 फरवरी को बजट पेश करने के संकेत
सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार आम बजट को 1 फरवरी को ही संसद में पेश करने के पक्ष में है, भले ही वह दिन रविवार हो। सरकार का मानना है कि पिछले कई वर्षों से तय समय-सारिणी के तहत बजट पेश किया जा रहा है और इस परंपरा को बनाए रखना जरूरी है। ऐसे में रविवार या अवकाश होने के बावजूद बजट उसी दिन लाने की तैयारी की जा रही है।


कैबिनेट कमेटी लेगी अंतिम फैसला
बजट सत्र की तारीख और कार्यक्रम को लेकर अंतिम निर्णय कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स (CCPA) द्वारा लिया जाएगा। इस समिति की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसी बैठक में बजट सत्र के पूरे कार्यक्रम पर मुहर लगेगी।


बजट सत्र का पहला चरण
बजट सत्र का पहला चरण करीब तीन हफ्तों तक चलने की संभावना है। इस दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, आम बजट पेश किया जाएगा और बजट प्रस्तावों पर विस्तृत बहस होगी। साथ ही वित्त विधेयक भी संसद में रखा जाएगा। उम्मीद है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सदन में बोल सकते हैं।


2017 से चली आ रही परंपरा
साल 2017 से केंद्र सरकार 1 फरवरी को ही आम बजट पेश कर रही है। इससे पहले बजट आमतौर पर फरवरी के आखिरी सप्ताह में पेश किया जाता था। इस बार 1 फरवरी को रविवार होने के साथ गुरु रविदास जयंती भी है, जिस कारण तारीख बदलने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, फिलहाल सरकार की ओर से बजट की तारीख बदलने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News