Union Budget 2026: क्या रविवार को ही आएगा बजट? सरकार ने तारीख पर दिया बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 07:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जैसे-जैसे जनवरी का महीना आगे बढ़ रहा है, देशभर में केंद्रीय बजट को लेकर उत्सुकता तेज होती जा रही है। आम जनता, उद्योग जगत और निवेशकों की नजरें बजट की तारीख और घोषणाओं पर टिकी हुई हैं। पिछले कुछ वर्षों से हर साल 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करने की परंपरा रही है।

रविवार होने से बढ़ी थी चर्चा

इस बार बजट की तारीख इसलिए चर्चा में रही, क्योंकि 1 फरवरी 2026 रविवार को पड़ रहा है। इसी वजह से बजट को किसी और दिन पेश किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें - Road Accident : कांग्रेस के दिग्गज नेता की बेटी की हुई मौत

सरकार ने किया स्थिति साफ

केंद्र सरकार ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि केंद्रीय बजट 2026 तय कार्यक्रम के अनुसार ही 1 फरवरी, रविवार को पेश किया जाएगा। तारीख में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

बजट सत्र का पूरा शेड्यूल

सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, 28 जनवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। इसके बाद 29 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। अंत में 1 फरवरी को वित्त मंत्री केंद्रीय बजट 2026 संसद में रखेंगी।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: पूरे 2 दिन तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

वित्त मंत्री का ऐतिहासिक नौवां बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार अपना नौवां बजट पेश करेंगी। अब तक वह दो अंतरिम और छह पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं। इस बजट के साथ ही वह पी. चिदंबरम के नौ बजट पेश करने के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगी। यह हाल के वर्षों में पहली बार होगा जब बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News