इंदिरा गांधी और पीएम मोदी की तुलना करते हुए राहुल गांधी बोले- ''फर्क समझो सरजी...’

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 06:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में राहुल ने पीएम मोदी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के साथ तुलना की है। उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय अमेरिका ने भारत को डराने के लिए अपना सातवां बेड़ा (7th Fleet) तक भेज दिया था, लेकिन इंदिरा गांधी टस से मस नहीं हुई थीं।

<

>

राहुल गांधी का तीखा हमला

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार दबाव पड़ते ही पीछे हट जाती है। राहुल के मुताबिक जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप ने वहां से इशारा किया, पीएम मोदी ने रूस से तेल की खरीद कम कर दी और 'जी हुजूर' कहते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। इसी के साथ तंज कसते हुए कहा कि थोड़ा सा दबाव पड़ने पर ये लोग (भाजपा-आरएसएस) डरकर भाग जाते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के किस बयान पर मचा बवाल?

दरअसल, यह पूरा विवाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद शुरू हुआ, जो उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों (GOP) की बैठक में दिया था। ट्रंप ने दावा किया था कि मोदी ने उनसे मिलने के लिए गुजारिश की थी। अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50% तक टैरिफ लगा दिया है। इसमें से 25% अतिरिक्त टैक्स सिर्फ इसलिए लगाया गया है क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा था। ट्रंप ने दावा किया कि उनकी नाराजगी के कारण भारत ने रूस से तेल खरीदना "काफी हद तक" कम कर दिया है ताकि अमेरिका को खुश रखा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News