'पीएम मोदी हमेशा बाबा के पैर छूते थे, उनका रिश्ता कई साल पुराना है': प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 11:01 AM (IST)

नैशनल डैस्क: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरे पिता के रिश्ते काफी अच्छे थे। पीएम मोदी जब भी उनसे मिलते थे तो हमेशा उनके पिता के पैर छूते थे, भले ही वह दोनो एक अलग विचारधारा का पालन करते हों। जब मोदी 2014 में प्रधानमंत्री चुने गए तो कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रणब मुखर्जी भारत के राष्ट्रपति थे। शर्मिष्ठा देश के पूर्व राष्ट्रपति पर एक किताब लेकर आ रही हैं - "Pranab, My Father: A Daughter Remembers"। अपनी किताब में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बीच के रिशतों के बारे में बात की है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं संग अपने पिता के रिश्तों की बात पर भी रोशनी डाली है।
PunjabKesari
शर्मिष्ठा ने कहा,"मुझे लगता है कि उनकी अलग-अलग विचारधाराओं को देखते हुए यह सब कुछ बहुत ही अजीब था। लेकिन, मुझे लगता है, यह रिश्ता कई साल पुराना है... यहां तक कि मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से भी पहले का है, शर्मिष्ठा ने आगे कहा कि खुद पीएम मोदी ने उन्हें बताया था कि वह तब अलग-अलग इवेंट्स के लिए एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता के रूप में दिल्ली आते थे और नॉर्थ एवेन्यू और साउथ एवेन्यू इलाके में रहते थे। सुबह की सैर के दौरान, वह बाबा से हमेशा मिलते थे। शर्मिष्ठा ने आगे कहा,'पीएम मोदी ने मुझे बताया था कि बाबा उनसे हमेशा  अच्छी तरह से बात करते थे और वह हमेशा बाबा के पैर छूते थे।" 
PunjabKesari
शर्मिष्ठा अगे बताती है, "बाबा की डायरी में एक बहुत ही दिलचस्प नोट है कि जब मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में, पहली बार राष्ट्रपति से मिलने आए थे। उस पर बाबा ने लिखा, 'वह कई बार कांग्रेस और सरकार की नीतियों के कटु आलोचक हैं। हमारे बीच बहस भी हुई...लेकिन अकेले में वह हमेशा मेरे पैर छूता है। वह मुझसे कहता है कि इससे उसे खुशी मिलती है। मुझे इसका कारण समझ नहीं आता''। शर्मिष्ठा ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने भी इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि यह एक लंबी परंपरा है। 
PunjabKesari
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच संबंध इस तरह के इस लिए थे क्योंकि उनके पिता का मानना था कि उनकी एक संवैधानिक भूमिका है और शासन में हस्तक्षेप न करना भी संवैधानिक की ही सीमा है "इसलिए, पहली ही बैठक में, उन्होंने बहुत स्पष्ट रूप से प्रधान मंत्री से कहा, 'हम दो अलग-अलग विचारधाराओं के हैं, लेकिन लोगों ने आपको अधिकार दिया है। इस लिए मैं शासन में हस्तक्षेप नहीं करूंगा... यह आपका काम है। 
PunjabKesari
लेकिन अगर आपको किसी संवैधानिक मामले में मदद की जरूरत है तो मैं आपका पूरा समर्थन करूंगा। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के तीन साल बाद प्रणब मुखर्जी 2017 तक राष्ट्रपति पद पर रहे। एक इंटरव्यू में शर्मिष्ठा ने यह भी बताया कि उनके पिता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में क्या सोचते थे। उन्होंने कहा, बाबा के मुताबिक राहुल गांधी के बयान 'राजनीतिक रूप से विकसित नहीं हैं। उन्होंने कहा, "उन्हें (प्रणब मुखर्जी) एहसास हुआ कि वह शायद धारणा की लड़ाई हार रहे हैं।"
PunjabKesari
शर्मिष्ठा ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति उनके बाबा को 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी की संसद से लगातार अनुपस्थिति से भी नाखुश थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने एक पत्रकार से कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए सोनिया गांधी से कोई उम्मीद नहीं है। जब "2004 में, सोनिया गांधी द्वारा अपनी दावेदारी छोड़ने के बाद, मीडिया में अटकलें चल रही थीं कि प्रधानमंत्री कौन होगा। तब मेरे पिता और मनमोहन सिंह के नाम चर्चा में था। मुझे याद है मैंने उत्साह से उनसे पूछा कि क्या वह प्रधानमंत्री होंगे। लेकिन उन्होंने कहा, ''नहीं'' और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री होंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News