सावधान! बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे प्लास्टिक के अंडे

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 05:25 PM (IST)

कोलकाताः कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के बाजार में प्लास्टिक से बने अंडों की बिक्री का एक अनोखा मामला सामने आया है। केएमसी ने शहर के बाजारों में कथित तौर पर 'प्लास्टिक' से बने 'कृत्रिम अंडों' की बिक्री की जांच का आदेश दिया है।

तिलजला बाजार में बेचे जा रहे प्लास्टिक के अंडों
केएमसी महापौर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अनीता कुमार की 'कृत्रिम अंडे' को लेकर पुलिस में की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगरपालिका ने पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों से सभी नगरपालिका बाजारों की जांच करने को कहा है। केएमसी के महापौर सोवन चटर्जी ने कहा, 'ये अंडे तिलजला बाजार में बेचे जा रहे हैं। जैसे ही मुझे इस शिकायत के बारे में पता चला, मैंने पुलिस को बताया जिससे हम सभी नगरपालिका बाजारों में जांच कर सकें। मुझे कुछ दस्तावेजी सबूत भी मिले हैं।'

क्या कहा अनीता ने
अनीता कुमार के अनुसार, 'नकली अंडा' तवे पर डालने पर अजीब तरह से प्लास्टिक की तरह फैल जाता है। अनीता ने कहा, 'मैंने अपना संदेह दूर करने के लिए इसमें आग लगाई और इसने आग पकड़ ली। इसका खोल भी प्लास्टिक की तरह दिखता है। मुझे विश्वास था कि यह प्राकृतिक नहीं है और एक मां होने के नाते मैंने महसूस किया मुझे लोगों को इससे सावधान करना चाहिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News