Plane Crash Video: आग का गोला बना प्लेन, मलबा घरों और रेस्टोरेंट की छतों पर गिरा, देखें वीडियो
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 10:19 AM (IST)
नेशनल डेस्क: फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में छह दिन पहले हुए एक भीषण विमान हादसे का खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह प्राइवेट प्लेन क्रैश में छह लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन इस वीडियो में हादसे का एक और भयावह पहलू सामने आया है। वीडियो में दिखाया गया है कि प्लेन का मलबा उड़ते हुए एक रेस्टोरेंट में जा गिरा, जिससे वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है।
Must Watch All HORRIFIC VIDEO of #philadelphiacrash
— Visfotmedia.com (@Visfotmedia) February 1, 2025
अमेरिका के #फिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश:उड़ान के 30 सेकेंड बाद घरों पर गिरा; इसमें सवार 6 लोगों की मौत की आशंका
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भीषण प्लेन क्रैश, उड़ान भरने के 30 सेकंड के अंदर ही घरों से जा टकराया विमान, हादसे का… pic.twitter.com/3RWV9aH6UF
रेस्तरां में गिरा विमान का मलबा
वैश्विक समाचार रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना कॉटमैन एवेन्यू स्थित ‘फोर सीजन्स डायनर रेस्तरां’ में हुई। यह जगह दुर्घटनास्थल से लगभग एक चौथाई मील दूर है। 6 एबीसी एक्शन न्यूज़ के मुताबिक, हादसे के दौरान एक धातु का टुकड़ा एक ग्राहक को लगा, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा।
फ़िलेडेल्फ़िया में एक छोटा विमान यू सड़क पर गिरा, कार के डैशकैम में क़ैद वीडियो।
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 1, 2025
विमान पर दो लोगों के होने की शुरुआती जानकारी। pic.twitter.com/W9ALlnCPsx
रेस्तरां के मैनेजर अयहान तिरयाकी ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा, "हम सभी सदमे में हैं, लेकिन शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं। एक ग्राहक के सिर पर धातु का टुकड़ा लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएगा।"
New video from the plane crash in Philadelphia shows debris hitting a nearby restaurant.
— ビットコイン XRPGOD (@BitmexXRP) February 1, 2025
At least 1 customer was hit by flying debris, causing a head injury.
pic.twitter.com/2VbfiFPEay
16 सेकंड का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 16 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विमान का मलबा रेस्तरां की छत पर गिरता है, खिड़की से उछलकर अंदर आता है और एक व्यक्ति को चोटिल कर देता है। घबराए ग्राहक फर्श पर लेटकर खुद को बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं।
आग का गोला बना विमान
रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान दुर्घटना शनिवार को हुई थी और इसके वीडियो काफी डरावने हैं। फुटेज में दिख रहा है कि कैसे विमान में आग लगने के बाद वह आग के गोले में तब्दील हो गया और सड़क पर चलती गाड़ियों और घरों की छतों पर गिरने लगा।
इस भयावह घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे दुर्घटना से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर न करें, ताकि मृतकों और घायलों के परिजनों की भावनाओं का सम्मान किया जा सके।