plane crashed : फिर विमान हादसा! क्रैश होकर समुद्र में गिरा Plane, देखें Video
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:58 AM (IST)
नेशनल डेस्क: अमेरिका में एक और विमान हादसा सामने आया है, जहां अमेरिकी नौसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया। हालांकि, हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन पायलटों की जान बच गई। मछुआरों और तटरक्षक बल की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह हादसा सैन डिएगो के पास व्हिडबे द्वीप पर हुआ, जहां अमेरिकी नौसेना का EA-18G ग्रोलर जेट क्रैश हो गया। यह व्हिडबे द्वीप स्थित अमेरिकी नौसेना एयरबेस में बीते चार महीनों में हुआ दूसरा हादसा है, जबकि पिछले डेढ़ महीने में अमेरिकी सेना से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है।
उड़ान भरते ही क्रैश हुआ विमान
भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह करीब 10:15 बजे जेट प्लेन ने उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही पलों में यह नियंत्रण खो बैठा और सैन डिएगो खाड़ी में जा गिरा। दोनों क्रू मेंबर ने समय रहते इजेक्ट कर लिया और पानी में गिर गए, जहां से मछुआरों और अमेरिकी तटरक्षक बल ने उन्हें करीब 10 मिनट के भीतर बचा लिया। दोनों पायलटों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे की पुष्टि अमेरिकी तटरक्षक बल के प्रवक्ता पेटी ऑफिसर क्रिस्टोफर सैप्पी ने की।
US Navy jet CRASHES in San Diego Bay
— News Now (@NewsNowUS) February 12, 2025
Coastguard plane circles over area, with 2 crew pulled out of water and taken to hospital
They'd been flying a Boeing Growler electronic warfare jet pic.twitter.com/LLPQYcIgT6
मलबा अभी भी पानी में मौजूद
AP की रिपोर्ट के अनुसार, यह दो सीटों वाला जेट इलेक्ट्रॉनिक अटैक स्क्वाड्रन (VAQ) 135 के तहत NAS व्हिडबे द्वीप पर ‘ब्लैक रेवेन्स’ यूनिट में तैनात था। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान कैलिफोर्निया क्यों गया था। बुधवार दोपहर तक भी इसका मलबा खाड़ी के अंदर ही था।
अमेरिका में हाल ही में हुए बड़े विमान हादसे
अमेरिका में पिछले कुछ वर्षों में कई बड़े विमान हादसे हो चुके हैं।
- 29 जनवरी 2025: वाशिंगटन के रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना का एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान से टकरा गया था, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी।
- 12 नवंबर 2001: न्यूयॉर्क शहर में एक जेट प्लेन उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया था, जिससे विमान में सवार 260 यात्रियों सहित जमीन पर मौजूद 5 लोग भी मारे गए थे। यह अमेरिका की सबसे घातक हवाई दुर्घटनाओं में से एक थी।
इस ताजा हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, और अमेरिकी नौसेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।