महिला के साथ खौ़फनाक हादसा, होटल में कपड़े बदलकर जब बेड पर लेटी, आने लगी दुर्गंध... बेड के नीचे देखा तो उड़ गए होश

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 04:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: घूमने का शौक तो बहुत लोगों को होता है, लेकिन कुछ ट्रिप्स ऐसे होते हैं जो यादें नहीं, बल्कि डर पैदा कर देते हैं। जापान में भी ऐसा ही एक डरावना हादसा हुआ, जब एक महिला को अपनी होटल में एक खौ़फनाक घटना का सामना करना पड़ा। महिला ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे उसके होटल के कमरे में एक अजनबी ने उसे डरा दिया।

महिला ने बताया कि उसने टोक्यो के एक होटल में कमरा बुक किया था, जहां पहले दिन तो सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन अगले दिन जब वह घूमकर वापस आई और कपड़े बदलने के लिए बेड पर लेटी, तो उसे अजीब सी दुर्गंध आई। शुरुआत में तो उसने सोचा कि यह उसके बालों से आ रही होगी, लेकिन बाद में यह गंध बेड के नीचे से आ रही थी। जब महिला ने बेड के नीचे देखा, तो उसकी आंखों के सामने एक अजनबी की दो आंखें दिखाई दीं, जो उसे घूर रही थीं। महिला के चिल्लाने पर वह आदमी बेड के नीचे से निकला और करीब तीन सेकंड तक महिला को घूरता रहा, फिर वह तुरंत वहां से भाग गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Natali (@natalisi_taksisi)

महिला ने मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद होटल स्टाफ और पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन वह और भी हैरान हुई जब पुलिस ने बताया कि होटल में कैमरे नहीं थे, इस वजह से आरोपी को पकड़ना मुश्किल था। इसके बाद महिला ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल बदल लिया, लेकिन उस रात उसे नींद नहीं आई।

महिला ने इस घटना के बारे में वीडियो बनाकर सार्वजनिक किया और बताया कि उसने इसे दूसरों की सुरक्षा के लिए साझा किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं, कुछ ने होटल को बुकिंग प्लेटफॉर्म से बैन करने की बात कही, तो कुछ ने महिला से इस घटना के सबूत मांगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News