श्रीलंका में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 सैन्यकर्मियों की मौत (Video)
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 01:54 PM (IST)

Colombo: श्रीलंका में शुक्रवार को एक बड़ा सैन्य हादसा हुआ जब वायुसेना का एक बेल 212 हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान मदुरु ओया जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में श्रीलंका के सशस्त्र बलों के छह जवानों की मौत हो गई है। श्रीलंका रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर सेना के विशेष बल ब्रिगेड की पासिंग आउट परेड के लिए रवाना हुआ था।
#BREAKING
— ⚡️🌎 World News 🌐⚡️ (@ferozwala) May 9, 2025
Six killed in #Sri_Lanka helicopter crash: military
Air force spokesperson #Eranda_Geeganage said the helicopter was carrying 12 people from the army and air force to a military pass out event when it plunged into a reservoir in #Maduru_Oya, some 280 kilometres (175… pic.twitter.com/eRVZiBRe6U
लेकिन उत्तर-मध्य क्षेत्र के मदुरु ओया जलाशय के पास पहुंचते ही तकनीकी कारणों से यह दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है, और दुर्घटना की विस्तृत जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। सरकार और सेना ने मृत सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।