स्वतंत्रता दिवस पर आम जनता के लिए खुलेगा दिल्ली विधानसभा परिसर, बिना पंजीकरण कर सकेंगे प्रवेश
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली विधानसभा 14 और 15 अगस्त को पहली बार आम जनता के लिए खुलने जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, लोग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस ऐतिहासिक परिसर का दौरा कर सकेंगे और विधानसभा के इतिहास को करीब से जान सकेंगे। अधिकारियों ने इसके लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं और इस अवसर पर किसी प्रकार के पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी।
दिल्ली विधानसभा जनता के लिए खुलने जा रही है। 14 और 15 अगस्त को पहली बार दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने आम लोगों के लिए अपना परिसर खोलने का फैसला लिया है। इस दौरान लोग पुराने सचिवालय परिसर में स्थित ऐतिहासिक विधानसभा भवन का दौरा कर सकेंगे। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि आम जनता विधानसभा के अंदर जाकर उसका अनुभव ले सके। सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए जाएंगे, खासकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है और जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है।
पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं
लोग 14 और 15 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक, यानी सात घंटे तक विधानसभा परिसर में घूम सकेंगे। इस दौरान उन्हें विधानसभा के इतिहास से भी अवगत कराया जाएगा। सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जाएंगे और परिसर में गाइड भी मौजूद रहेंगे जो लोगों को जानकारी देंगे। स्वतंत्रता दिवस के दिन परिसर में घूमने के लिए किसी भी तरह का पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी।
इसका निर्माण साल 1912 में किया गया था
दिल्ली विधानसभा का निर्माण साल 1912 में ब्रिटिश वास्तुकार ई. मोंटेग्यू थॉमस की देखरेख में किया गया था। यह कार्य मात्र आठ महीनों में पूरा हुआ था, जिसकी निगरानी फकीर चंद नामक ठेकेदार ने की थी। विधानसभा परिसर में लगभग 10 एकड़ का हरित क्षेत्र है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है।