बांग्लादेश में भारतीय वीजा सेंटर फिर खुला, दो शहरों में सेवाएं ठप्प
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 06:15 PM (IST)
Dhaka: भारत ने बृहस्पतिवार को ढाका में अपने वीजा आवेदन केंद्र का संचालन फिर से शुरू कर दिया, सुरक्षा संबंधी चिंताओं में वृद्धि के कारण एक दिन पहले इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि, बांग्लादेश के अन्य हिस्सों में स्थित इसी तरह के दो अन्य केंद्रों को बंद कर दिया गया है। दक्षिण-पश्चिमी खुलना और उत्तर-पश्चिमी राजशाही में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) को सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण बंद कर दिया गया था।
बांग्लादेश में पांच आईवीएसी केंद्र हैं। ढाका, खुलना और राजशाही के अलावा, अन्य दो केंद्र पूर्वोत्तर बंदरगाह शहर चटोग्राम और सिलहट में स्थित हैं। ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क में स्थित आईवीएसी राजधानी में सभी भारतीय वीजा सेवाओं के लिए मुख्य एकीकृत केंद्र है। IVAC के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ढाका में भारतीय वीजा आवेदन केन्द्र में अब काम काज शुरू हो गया है।'' भारत विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह के भारतीय उच्चायोग की ओर बढ़ने के बाद तनाव बढ़ने के मद्देनजर, आईवीएसी के ढाका केंद्र को बुधवार को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई थी।
ढाका केंद्र ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि आईवीएसी ने बृहस्पतिवार को खुलना और राजशाही में स्थित अपने दोनों केंद्र बंद कर दिए हैं। वेबसाइट में कहा गया, ‘‘मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आईवीएसी राजशाही और खुलना आज बंद रहेंगे। जिन आवेदकों को आज आवेदन जमा करने के लिए वक्त दिया गया था, उन्हें बाद में ‘एप्वाइंटमेंट' दिया जाएगा।'' इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के राजदूत रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया और ढाका में भारतीय दूतावास के आसपास सुरक्षा संकट पैदा करने संबंधी चरमपंथी तत्वों की घोषणा पर गहरी चिंता व्यक्त की थी।
