नहीं थम रही पी.डी.पी. की मुसिबतें, पूर्व मंत्री शाह फैसल की पार्टी में शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 04:35 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री जावेद मुस्तफा मीर बुधवार को जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) में शामिल हो गए। हाल ही में इस पार्टी का गठन पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने किया है। बडगाम जिले के चाडुरा निर्वाचन क्षेत्र से 2014 का विधानसभा चुनाव जीतने वाले मीरए महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। उन्होंने पीडीपी के साथ साझेदारी की लेकिन अब तक किसी भी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं हुए। बता दें कि फैसल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन उन्हें विधानसभा चुनाव में कुपवाड़ा जिले के लोलाब निर्वाचन क्षेत्र से एक योग्य उम्मीदवार की तलाश है।


गौरतलब है कि हाल ही में आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने अपनी राजनीतिक पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट बनाई है। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनएयू) छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद भी फैसल की पार्टी में शामिल हुई हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल की हाल ही में बनी पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट ने एलान किया था कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि शाह ने चुनाव में लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की थी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News