ट्विटर ने बदला अपना लोगो, ब्लू बर्ड की जगह नजर आ रहा Doge, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 05:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से उन्होंने कई बदलाव किए हैं। पहले ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की अब उन्होंने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया। अब लोगो में नीली चिड़िया की बजाय कुत्ता दिख रहा है। मस्क के ट्वीट से तो ऐसा ही लग रहा है।
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें -
PM मोदी से मिले CM धामी, चारधाम यात्रा और आदि कैलाश आने का दिया न्यौता
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर राज्य को दी जा रही केंद्रीय सहायता के लिए उनका आभार जताया। साथ ही धामी ने पीएम मोदी को चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पीएम मोदी को बताया कि जोशीमठ भूस्खलन एवं भू-धंसाव के लिए ढाई हजार करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की जरूरत है।
बंगाल: हुगली के रिशरा में फिर पथराव, ट्रेनों का संचालन रोका गया
पश्चिम बंगाल में सोमवार रात रिशरा रेलवे स्टेशन पर पथराव की घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। कौशिक मिरोन (सीपीआरओ पूर्वी रेलवे) ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रशासन ने हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया है।
मानहानि केस: सूरत के सेशंस कोर्ट से राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक मिली जमानत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम' वाली अपनी 2019 की टिप्पणी संबंधी मानहानि के एक मामले में सूरत की निचली अदालत से जमानत मिल गई है। राहुल गांधी को कोर्ट से 13 अप्रैल तक जमानत मिली है। वहीं सजा के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 3 मई को होगी। 13 अप्रैल को फिर से जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
दिल्ली: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 17 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम की न्यायिक हिरासत को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने जांच एजेंसी के अनुरोध पर पूर्व उपमुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी।
PM मोदी बोले- देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना CBI की जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि एजेंसी ने अपने काम एवं तकनीकों से लोगों में भरोसा जगाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भी जब कोई मामला नहीं सुलझता है तो उसे सीबीआई को सौंपने की मांग होती है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का निर्माण पेशेवर एवं कुशल संस्थानों के बिना संभव नहीं है, इसलिए सीबीआई पर एक बड़ी जिम्मेदारी है।
'गरीब नहीं हो जाएगी आपकी सरकार, रेल में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट करें बहाल'...केजरीवाल की PM मोदी को चिट्ठी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की कि ट्रेन के किराए में बुजुर्ग नागरिकों को मिलने वाली छूट को फिर से बहाल किया जाए। दरअसल ट्रेन के किराए में बुजुर्ग नागरिकों को मिलने वाली छूट कोरोना के दौरान खत्म कर दी गई थी। ऐसे में केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी कि काफी समय हो गया है इसे खत्म किए हुए ऐसे में एक बार फिर से बुजुर्ग नागरिकों को मिलने वाले छूट बहाल की जाए।
हरियाणा में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य
हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए और उन जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा, जहां 100 से अधिक लोगों के जमा होने की उम्मीद है।
बंगाल में UP के 'बुलडोजर पर दांव' लगाएगी BJP, पार्टी का हिंदुओं के साथ खड़े होने का दावा
पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में पंचायत चुनाव संभावित हैं। भाजपा इन चुनावों के साथ अगले लोकसभा चुनाव में भी राज्य में 'बुलडोजर न्याय' पर दांव लगाएगी। पार्टी पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में रामनवमी जुलूस पर हुई हिंसा की तुलना उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गई शोभायात्राओं से करेगी और मतदाताओं को यह भरोसा दिलाने की कोशिश करेगी कि उसकी पार्टी के शासन में सभी समुदाय के लोगों के हित सुरक्षित रहते हैं।