1 सप्ताह तक चलेगी परिक्रमा स्पेशल ट्रेन, इन जिले को यात्रियों को मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 06:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गीरनार में हर साल आयोजित होने वाली लीली परिक्रमा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जूनागढ़ आते हैं। इस परिक्रमा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। 11 नवंबर 2024 से 17 नवंबर 2024 तक, अमरेली से जूनागढ़ के बीच "परिक्रमा मेला स्पेशल ट्रेन" चलाई जाएगी।

अमरेली-जूनागढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन

12 नवंबर से शुरू होने वाली इस विशेष ट्रेन का संचालन मीटरगेज पर होगा। यह ट्रेन अमरेली से सुबह 09:00 बजे चलेगी और दोपहर 12:40 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी। वहीं, जूनागढ़ से अमरेली जाने वाली ट्रेन 15:30 बजे प्रस्थान करके शाम 19:30 बजे अमरेली पहुंचेगी। ट्रेन मार्ग में निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी।

अमरेली से जूनागढ़ जाने वाली ट्रेन के स्टॉपेज़ और समय: अमरेली परा (09:06/09:07), चलाला (09:33/09:34), धारी (09:54/09:55), भाड़ेर (10:15/10:16), जेतलवड़ (10:36/10:37), विसावदर (10:53/11:15), जुनी चौवंड (11:28/11:29), बिलखा (11:44/11:45), तोरणिया (11:53/11:54)

जूनागढ़ से अमरेली जाने वाली ट्रेन के स्टॉपेज़ और समय: तोरणिया (15:53/15:54), बिलखा (16:04/16:05), जुनी चौवंड (16:20/16:21), विसावदर (16:35/16:54), जेतलवड़ (17:06/17:07), भाड़ेर (17:27/17:28), धारी (17:48/17:49), चलाला (18:23/18:24), अमरेली परा (18:54/18:55)

वेरावल-गांधीग्राम और जूनागढ़-राजकोट के बीच भी स्पेशल ट्रेनें : इसके अलावा, वेरावल-गांधीग्राम और जूनागढ़-राजकोट के बीच भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग 8 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है।

वेरावल-गांधीग्राम स्पेशल ट्रेन (09556) : यह ट्रेन वेरावल से रात 21:20 बजे चलेगी और गांधीग्राम सुबह 8:00 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 08.11.2024 से 18.11.2024 तक रोज चलेगी।

गांधीग्राम-वेरावल स्पेशल ट्रेन (09555) : यह ट्रेन गांधीग्राम से सुबह 10:10 बजे चलेगी और वेरावल शाम 17:40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 09.11.2024 से 19.11.2024 तक रोज चलेगी।

राजकोट-जूनागढ़ स्पेशल ट्रेन (09579) : यह ट्रेन राजकोट से सुबह 10:55 बजे चलेगी और जूनागढ़ 13:00 बजे पहुंचेगी।

जूनागढ़-राजकोट स्पेशल ट्रेन (09580) : यह ट्रेन जूनागढ़ से 13:40 बजे चलेगी और राजकोट 17:05 बजे पहुंचेगी।

टिकट बुकिंग : ट्रेन नंबर 09556 और 09555 के टिकट 08 नवंबर 2024 से पैसेंजर रिजर्वेशन केंद्रों और IRCTC वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं। यात्रा के समय और स्टेशनों की जानकारी के लिए यात्री भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जा सकते हैं: www.enquiry.indianrail.gov.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News