कबाड़ से निकलकर फिर भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ ''परशुराम''

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्ली: चार दशक से भी ज्यादा समय पहले वायु सेना से सेवानिवृत्त कर कर दिए गए डकोटा विमान को औपचारिक रूप एक बार फिर भारतीय वायु सेना में शामिल कर लिया गया। इसे अब नया नाम 'परशुराम' दिया गया है। राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने इस डकोटा डीसी-3 वीपी-905 विमान को कबाड़ से खरीदकर ब्रिटेन में नवीनीकृत कराया है। एक कार्यक्रम के दौरान राजीव चंद्रशेखर के सेवान‍िवृत्‍त पिता एयर कोमोडोर एमके चंद्रशेखर ने चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल बीएस धनोआ को विमान की चाबियां सौंपी। 
PunjabKesari
करीब चार दशक से इस विमान को कर दिया था सेवानिवृत्त
एयर मार्शल बीएस धनोआ ने इस वि‍मान के दोबारा शामि‍ल किए जाने की खासियत बताते हुए कहा कि ब्रिटेन से भारत की यात्रा ने इस विमान की विश्वसनीयता और मजबूती को साबित कर दिया है। विमान ने 17 अप्रैल को ब्रिटेन से भारत के लिए अपनी यात्रा शुरू की थी।  इस विमान को करीब चार दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है जब वायु सेना से इसे सेवानिवृत्त कर दिया गया था। डकोटा विमान ने बीती 17 अप्रैल को ब्रिटेन से भारत के लिए अपनी यात्रा शुरू की थी। इसने 9,750 किमी की यात्रा में के दौरान फ्रांस, इटली, ग्रीस, जॉर्डन, बहरीन व ओमान में ठहराव लिया। इसके बाद 25 अप्रैल को जामनगर स्थित एयर फोर्स स्टेशन पहुंचा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News