पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का औरंगजेब को महान बताने वालों पर फूटा गुस्सा, कहा- भारत हर हाल में बनेगा हिंदू राष्ट्र

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 06:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार करना और हिंदू समुदाय में एकता लाना है। वहीं उन्होंने औरंगजेब को महान बताने वालों पर तीखा हमला बोला है। धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि उनका बिहार और कुशीनगर से पुराना नाता है, और वे पांच दिन के लिए बिहार आए हैं। उनका संदेश साफ था - सनातन धर्म का प्रचार हो और हिंदुओं में एकता बनी रहे।

PunjabKesari

हिंदू समुदाय को एकजुट रखना है मकसद-

 धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य हर हाल में हिंदू समुदाय को एकजुट रखना है। बिहार से उनका गहरा संबंध है और इसी संबंध में वे पांच दिन के लिए गोपालगंज में कथा करने पहुंचे हैं। यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।

धीरेंद्र शास्त्री - हर हाल में भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र

बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वीरांगना लक्ष्मी बाई के शौर्य की चर्चा होती है, लेकिन फिर भी इस देश में औरंगजेब को महान बताया जाता है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हिंदू जागरूक हो रहे हैं और इस देश की दिशा और दशा बदल रही है।

शास्त्री ने विश्वास जताया कि एक-एक करके सब कुछ ठीक होगा और भारत में फिर से प्राचीन भारतीय संस्कृति की ध्वजा लहराएगी। उनका मानना है कि हर हाल में भारत एक हिंदू राष्ट्र बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News