''दृश्यम'' मूवी जैसा मर्डर: पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या कर घर में ही दफन कर दी लाश, उपर से लगवा दी नई टाइल्स

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 10:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है। मामला कुछ ऐसा है जो फिल्म ‘दृश्यम’ की याद दिला देता है, लेकिन ये कहानी रील नहीं बल्कि रियल है – और बेहद खौफनाक भी।

 15 दिन से लापता था पति, घर में दबा मिला शव
पालघर के नालासोपारा (पूर्व) के गड़गापाड़ा इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय विजय चव्हाण पिछले 15 दिनों से लापता थे। परिवार उसकी तलाश में जुटा था, लेकिन सोमवार सुबह जब विजय के भाई उसकी तलाश में उसके घर पहुंचे, तो उन्होंने घर की फर्श पर कुछ अलग देखा – कुछ टाइल्स बाकी फर्श से अलग रंग की थीं। संदेह गहराया, तो उन्होंने उन टाइल्स को हटाया। नीचे से जो सड़ा-गला कपड़ा और दुर्गंध निकली, उससे उनका दिल बैठ गया। पुलिस को बुलाया गया और खुदाई के बाद फर्श के नीचे से विजय का शव बरामद हुआ।

  पत्नी और प्रेमी पर हत्या का शक
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि विजय की हत्या उसकी पत्नी कोमल चव्हाण और उसके कथित प्रेमी, पड़ोसी मोनू ने मिलकर की है। खास बात ये है कि कोमल और मोनू दोनों पिछले दो दिन से लापता हैं, जिससे शक और भी मजबूत हो गया है। पुलिस को शक है कि दोनों ने मिलकर विजय की हत्या की और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को घर में ही फर्श के नीचे दबा दिया। सूत्रों के अनुसार, कोमल और मोनू के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कहा जा रहा है कि विजय इस रिश्ते के खिलाफ था, और शायद यही उनकी हत्या की वजह बनी।

 पुलिस जुटी जांच में, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
विजय का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश तेज़ी से जारी है। इस हत्याकांड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कभी-कभी हकीकत, फिल्मों से भी कहीं ज़्यादा डरावनी होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News