India vs Pak : शर्मिंदगी के साथ खत्म हुआ हैंडशेक का इंतज़ार, मैच विवाद पर पाक मीडिया बोला - ''एक ऐसा इनकार जिसने पाकिस्तान को...''
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया, जिससे पाकिस्तान में बौखलाहट और शर्मिंदगी का माहौल दिखा।
खेल भावना के बावजूद नहीं मिलाए हाथ
क्रिकेट की परंपरा के अनुसार मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाकर खेल भावना का सम्मान करते हैं। लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मैच खत्म होने के तुरंत बाद सीधे पवेलियन की ओर रुख किया और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस पर भारत की ओर से एक वाजिब वजह भी दी गई।
जीत पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद कहा कि यह जीत पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित है। पाकिस्तान के आतंकी कारनामों को देखते हुए ही टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला किया। इस कदम से पाकिस्तानी टीम और मीडिया में गहरी निराशा है।
पाकिस्तान ने दर्ज कराई आधिकारिक शिकायत
भारतीय टीम के हाथ न मिलाने से पाकिस्तानी मीडिया बुरी तरह बौखला गई है। पाकिस्तान की एक अखबार ने लिखा, 'एक ऐसा इनकार जिसने पाकिस्तान को चौंका दिया।' अखबार ने बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम चली गई।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस घटना को लेकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई है। PCB का कहना है कि अंपायरों ने भारतीय टीम को बिना हाथ मिलाए मैदान से बाहर जाने की इजाजत दे दी। पाकिस्तान को लगता है कि इस वजह से उनके खिलाड़ियों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है।