गुजरात तट पर हथियार और ड्रग्स से लदी पाकिस्तानी नौका जब्त, 10 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 05:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के खिलाफ बड़े ऑपरेशन के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS ने संयुक्त अभियान में समुद्री सीमा के पास हथियारों से लदी पाकिस्तानी नाव को जब्त कर इसमें 300 करोड़ का ड्रग्स बरामद कर 10 पाकिस्तानी ड्रग माफिया गिरफ्तार किए हैं। इस मामले में पूछताछ की जा रही है और इसके साथ ही ड्रग्स के नेटवर्क का भी कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है।
तटरक्षक बल ने बताया कि एटीएस के साथ संयुक्त अभियान में गुजरात में पाकिस्तानी मछली पकड़ने की नाव अल सोहली को पकड़ 10 पाकिस्तानी माफियाओं को भी हिरासत में लिया है। तलाशी के दौरान हथियार, गोला-बारूद और लगभग 40 किलोग्राम ड्रग बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपए है।
जानकारी के मुताबिक, सीमा पार से ड्रग और हथियारों की तस्करी की जा रही थी। सूचना मिलने पर जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। पहली बार गुजरात की समुद्री सीमा में ड्रग्स के साथ हथियार बरामद किए गए हैं। पाकिस्तानी नाव अलसोहली में से करीब 300 करोड़ का ड्रग्स बरामद होना बड़ी सफलता माना जा रहा है। गिरफ्तार पाकिस्तानी माफियाओं से पूछताछ की जा रही है।