जाली दस्तावेजों के साथ दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, एक ने गुजरात में दो बार की शादी; जांच जारी

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 05:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के पाटन जिले में दो बांग्लादेशी महिलाओं को अपनी राष्ट्रीयता छिपाकर और फर्जी दस्तावेजों के जरिये आधार कार्ड हासिल कर अवैध रूप से यहां रहने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

पाटन के जिला पुलिस अधीक्षक वी के नयी ने बताया कि दोनों की पहचान सुल्ताना (32) एवं ब्यूटी बेगम (37) के रूप में हुयी है । उन्होंने बताया कि दोनों महिलाएं 2022 में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुईं और मूल पहचान छिपाकर पाटन शहर में बस गईं। नयी ने बताया कि दोनों को पाटन के एक होटल में नौकरी मिल गई थी और उनमें से एक सुल्ताना ने अपने अवैध प्रवास के दौरान गुजरात में दो बार शादी भी की। 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर भारतीय निवासियों को जारी किया जाने वाला 12 अंकों का व्यक्तिगत पहचान नंबर ‘आधार कार्ड' हासिल किए थे और कोलकाता में अपने संपर्कों के माध्यम से बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों को पैसे भेजे थे। अधिकारी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत, पुलिस ने पाटन शहर में 32 संदिग्धों की पहचान की थी और उनके दस्तावेजों के सत्यापन के लिए उन्हें एक पुलिस थाने में बुलाया था। 

उन्होंने बताया, ‘‘दस्तावेज सत्यापन के बाद, यह पुष्टि हुई कि ये दोनों महिलायें बांग्लादेशी नागरिक हैं और 2022 से पाटन में अवैध रूप से रह रही हैं। दोनों ने अपना नाम बदल लिया था और पाटन के एक होटल में काम करती थीं।'' उन्होंने बताया कि उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला कि बांग्लादेश में शादीशुदा होने और चार बच्चों की मां होने के बावजूद सुल्ताना ने अवैध प्रवास के दौरान गुजरात में दो बार शादी की और सूरत में अपनी दूसरी शादी के लिए प्रमाणपत्र भी हासिल किया। उसने कबूल किया कि बिहार के मूल निवासी मोहम्मद अली ने उसे सीमा पार करने में मदद की। वह सूरत से अपना आधार कार्ड हासिल करने में कामयाब रही और उसने वहीं अपनी दूसरी शादी भी दर्ज कराई। 

नई ने कहा कि उसने पैन कार्ड भी हासिल कर लिया और हमें उसका बांग्लादेशी पासपोर्ट और उसके देश की सरकार द्वारा जारी किया गया परिचय पत्र भी मिला है। ब्यूटी बेगम उर्फ ​​रिया शाह भी 2022 में अवैध रूप से भारत में घुसी और पाटन में बस गयी। अधिकारी ने बताया कि उसने अहमदाबाद शहर के दानिलिमडा इलाके के पते का इस्तेमाल कर अपना आधार कार्ड बनवाया। उन्होंने बताया कि दस्तावेजों की जांच के दौरान पुलिस को उसका जन्म प्रमाण पत्र मिला जिससे पता चला कि वह बांग्लादेशी नागरिक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News