पाकिस्तान नेशनल असेंबली में भारत को गीदड़भभकी, कहा- हम बाद में सोचेंगे, पहले मारेंगे
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान परेशान है। भारत की सख्ती को देखते हुए पाकिस्तान ने अपनी संसद का विशेष सत्र बुलाया, जो स्पीकर सरदार अयाज सादिक की अध्यक्षता में शुरू हुआ। इस सत्र में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से भारत के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री डॉ. तारिक फजल ने पेश किया था।
भारत पर केंद्रित होगा सत्र
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली का विशेष सत्र तब बुलाया जाता है जब राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा महसूस होता है। इस सत्र में सभी राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित हैं और पाकिस्तान का पूरा ध्यान इस सत्र में भारत पर रहेगा।
पाकिस्तान संसद में तीखे बयान
संसदीय सत्र में पीटीआई संस्थापक उमर अयूब ने कहा, "हम बाद में सोचेंगे, पहले मारेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के विमानों को मार गिराया जाएगा। साथ ही शहबाज शरीफ ने भी भारत को कड़ा जवाब देने की बात कही, ताकि पाकिस्तान का विरोधी देश समझे।
पाकिस्तान डरा हुआ है
पहलागाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि का निलंबन भी शामिल है। पाकिस्तान के नेताओं ने भारत को धमकियां दी हैं, और बिलावल भुट्टो ने तो सिंधु नदी में पानी की जगह खून बहाने की बात तक की है। ये सभी बयान पाकिस्तान के डर को साफ दिखाते हैं, क्योंकि वह मिसाइल परीक्षण भी कर रहा है।