PNB FD: पंजाब नेशनल बैंक में FD पर मिलेगा बड़ा रिटर्न- ₹2,00,000 जमा, ₹81,568 तक तय ब्याज, जानें कैसे!

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 09:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जब बाजार में उतार–चढ़ाव बना रहता है, तब निवेशक ऐसे विकल्प तलाशते हैं जहां पैसा सुरक्षित भी रहे और रिटर्न भी भरोसेमंद मिले। ऐसे में देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में शामिल पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आई हैं।

हालांकि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बीते वर्ष रेपो रेट में 1.25 प्रतिशत की कटौती के बाद ज्यादातर बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कमी की थी, इसके बावजूद पीएनबी अब भी अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। बैंक की एक एफडी योजना ऐसी है, जिसमें 2 लाख रुपये जमा करने पर मैच्योरिटी के समय 81,568 रुपये तक का तय ब्याज मिल सकता है।

PNB FD पर मिल रहा है 7.20 प्रतिशत तक ब्याज
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 3.00 प्रतिशत से लेकर 7.20 प्रतिशत तक की ब्याज दरें प्रदान कर रहा है। बैंक में एफडी की अवधि न्यूनतम 7 दिनों से लेकर अधिकतम 10 साल तक रखी जा सकती है।

पीएनबी की 390 दिनों वाली स्पेशल एफडी स्कीम फिलहाल सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजना है। इस योजना के तहत सामान्य नागरिकों को 6.40 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 5 साल की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.10 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 6.60 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

5 साल में 2 लाख रुपये पर कितना मिलेगा रिटर्न?
अगर कोई सामान्य नागरिक पंजाब नेशनल बैंक की 5 साल की एफडी में 2 लाख रुपये निवेश करता है, तो मैच्योरिटी पर उसे कुल 2,70,701 रुपये मिलेंगे। इसमें 70,701 रुपये का तय ब्याज शामिल होगा।
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह योजना और भी फायदेमंद साबित होती है। 2 लाख रुपये जमा करने पर उन्हें 5 साल बाद कुल 2,77,445 रुपये प्राप्त होंगे, जिसमें 77,445 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है।
सबसे ज्यादा फायदा अति वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है। इस वर्ग के निवेशकों को 2 लाख रुपये की एफडी पर मैच्योरिटी के समय कुल 2,81,568 रुपये मिलते हैं, यानी 81,568 रुपये का सुनिश्चित ब्याज।

सुरक्षित निवेश चाहने वालों के लिए बेहतर विकल्प
जो निवेशक जोखिम से दूर रहकर निश्चित रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए पीएनबी की एफडी योजनाएं एक भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकती हैं। सरकारी बैंक होने के कारण सुरक्षा के साथ-साथ स्थिर रिटर्न भी इन योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News