Operation Sindoor का सबूत, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी पाकिस्तान में बर्बादी, 10 मिनट और चार मिसाइलें…
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क। 'ऑपरेशन सिंदूर' के सफल होने के बाद अब सैटेलाइट तस्वीरों ने भारत के हमले से पाकिस्तान में हुई तबाही का स्पष्ट मंजर दिखा दिया है। मैक्सार टेक्नोलॉजी द्वारा ली गई इन तस्वीरों से साफ पता चलता है कि बहावलपुर और मुरीदके शहरों में कई इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं और बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की आशंका सच साबित होती दिख रही है।
इन सैटेलाइट इमेजों में बहावलपुर की जामिया मस्जिद और मुरीदके शहर पर मिसाइल हमलों से पहले और बाद की स्थिति को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में भी तबाह हुई इमारतों का मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है।
#WATCH | Satellite pics from Maxar Technologies show damage caused by Indian missile strikes on Jamia Mosque in Bahawalpur and the city of Muridke, Pakistan, before and after the strike.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Source: Reuters) pic.twitter.com/6idaYwwjOW
बहावलपुर में मस्जिद पर निशाना
हमले से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरों की तुलना करने पर मस्जिद के ढांचे को हुए भारी नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है। तस्वीरों में मस्जिद के कुछ हिस्से पूरी तरह से तबाह नजर आ रहे हैं जिससे पता चलता है कि भारतीय मिसाइलों ने सटीक निशाना साधा था।
मुरीदके शहर में आतंकी ठिकानों का अंत
सैटेलाइट तस्वीरों में मुरीदके शहर में भी व्यापक क्षति दिखाई दे रही है। तस्वीरों से स्पष्ट है कि शहर के कई ढांचे मलबे में तब्दील हो गए हैं जो आतंकवादी संगठनों के ठिकानों के पूरी तरह से नष्ट होने की पुष्टि करते हैं।
क्या था ऑपरेशन सिंदूर?
'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना द्वारा चलाया गया एक बड़ा और सफल अभियान था जिसमें पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे खूंखार आतंकवादी संगठनों के कई ठिकाने तबाह कर दिए गए थे जिससे उनकी कमर टूट गई है।
#WATCH | Visuals from Muridke, Pakistan show the terror hotbed in rubble following Indian missile strikes.
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Source: Reuters) pic.twitter.com/ajKwMRLzrR
सूत्रों के अनुसार भारत द्वारा सबसे बड़ा हमला बहावलपुर में किया गया था जो जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का गढ़ माना जाता है। यह भी माना जा रहा है कि इस हमले में मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे गए हैं। हालांकि मसूद अजहर बाल-बाल बच गया, क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने उसे एबटाबाद में आईएसआई के एक सुरक्षित ठिकाने पर स्थानांतरित कर दिया था। सैटेलाइट तस्वीरों से हुए नुकसान की पुष्टि के बाद, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को पहुंचे भारी नुकसान पर मुहर लग गई है।