पाकिस्तान में फिर बड़ा आतंकी हमला, IED विस्फोट से गर्ल्ज सरकारी स्कूल तबाह (Video)
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 05:28 PM (IST)
International Desk: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक सरकारी बालिका विद्यालय की इमारत को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED ) धमाके में भारी नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह रही कि सर्दी की छुट्टियों के कारण स्कूल बंद था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना ताउंसा जिले के बस्ती जूटर इलाके में हुई, जो लाहौर से करीब 450 किलोमीटर दूर है। पुलिस अधिकारी सादिक बलोच ने बताया कि यह स्कूल कोह-ए-सुलेमान तहसील के उत्तरी तुमान क़ैसरानी क्षेत्र में स्थित था, जो बॉर्डर मिलिट्री पुलिस की लखानी पोस्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है।
Militants blew up a government primary in Dera Ghazi khan of South Punjab. The school was built for girls, that are located in the Mithwan area of Taunsa Sharif. The school was targeted and blown up using explosive material. pic.twitter.com/jpTisiiDFt
— Jawad Yousafzai (@JawadYousufxai) January 10, 2026
यह इलाका पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान की सीमा पर स्थित होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। पुलिस के अनुसार इस हमले के पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हाथ है। पंजाब के शिक्षा मंत्री राना सिकंदर हयात ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि सरकार स्कूल की मरम्मत कराएगी और एक महीने के भीतर कक्षाएं फिर से शुरू की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि टीटीपी आमतौर पर खैबर पख्तूनख्वा में बालिका विद्यालयों को निशाना बनाता रहा है, जबकि पंजाब में ऐसी घटनाएं कम देखने को मिलती हैं।
