पाकिस्तान ने पुंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 09:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जो करीब 10 से 15 मिनट तक चली।

जानकारी के अनुसार, यह फायरिंग छोटे हथियारों से की गई थी। भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का कड़ा और प्रभावी जवाब दिया। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी रुक गई है, लेकिन पूरे नियंत्रण रेखा क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

सेना सूत्रों के अनुसार, इस सीजफायर उल्लंघन के पीछे आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ की कोशिश भी हो सकती है। ऐसे में सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News