युद्ध से पहले ही पाकिस्तान ने मान ली हार! अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से लगाई मदद की गुहार

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 10:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रिजवान सईद शेख ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने में मदद करें। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दा इस समय दुनिया का सबसे बड़ा संकट है और ट्रंप जैसे नेता, जो शांति की कोशिश कर रहे हैं, को इसमें दखल देना चाहिए।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है।
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे दोनों देशों के बीच टकराव रोकने में मदद करें।

पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को साफ कहा है कि हमला कब और कैसे जवाब देना है, इसका फैसला सेना खुद करे। यानी, सरकार ने सेना को पूरी आजादी दे दी है।

पाक राजदूत का बड़ा बयान

राजदूत शेख ने एक अमेरिकी मैगजीन से कहा कि भारत, पाकिस्तान और चीन तीनों परमाणु शक्ति वाले देश हैं, इसलिए यह मसला बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि सिर्फ अभी का तनाव कम करना काफी नहीं, बल्कि कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए।

अमेरिका की प्रतिक्रिया

अमेरिका ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मारे गए लोगों के लिए दुख जताया और कहा कि अमेरिका भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के नेताओं से बात कर दोनों से तनाव कम करने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News