आतंकवाद को समर्थन देकर पाकिस्तान सिंधु जल संधि की प्रतिबद्धता को पूरा नहीं कर रहा : गडकरी

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 10:06 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद को समर्थन देकर पाकिस्तान सिंधु जल समझौते के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा नहीं कर रहा है, जो आपसी प्रेम और अच्छे संबंधों पर आधारित था। जल संसाधन, जहाजरानी, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री गडकरी ने पंजाब के फगवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पूर्वी नदियों के पानी के भारत के हिस्से को पाकिस्तान में नहीं जाने देगी। 

गडकरी ने रावी, सतलुज, ब्यास के पानी के भारत के हिस्से को पाकिस्तान में बहने से रोकने की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच इस संबंध में संधि आपसी समझ, प्रेम और घनिष्ठ संबंधों पर आधारित थी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वार जारी एक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘‘आतंकवाद को समर्थन देकर पाकिस्तान इस प्रतिबद्धता को पूरा नहीं कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस पानी को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की तरफ मोडऩे का काम जारी है।’’ वर्ष 1960 में हस्ताक्षरित सिंधु जल संधि के तहत पश्चिमी नदियों -सिंधु, झेलम और चिनाब का पानी पाकिस्तान को और पूर्वी नदियों -रावी, ब्यास और सतलुज का पानी भारत को दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News