भ्रष्टाचार मेे लिप्त कांग्रेस, करोड़ो का बजट देने के बाद भी नहीं करा सकी जल का समाधान : गजेंद्र सिंह शेखावत

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि उन्होंने केंद्र सरकार से राजस्थान में जल कार्यों के लिए हजारों करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कराया, लेकिन राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार ने इसका उपयोग नहीं किया। शेखावत ने कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि शेखावत जल शक्ति मंत्री होने के बावजूद क्षेत्र के लिए पानी नहीं ला सके। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह उचियारड़ा की टिप्पणी का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समर्थन करने से दुखी हैं।

PunjabKesari

पानी के लिए हजारों करोड़ का बजट आवंटित 
उन्होंने कहा, ''मैंने राजस्थान सरकार को पानी के लिए हजारों करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया, लेकिन सरकार ने काम नहीं किया तो मैं क्या कर सकता हूं? यहां तक कि केंद्र सरकार की भी अपनी सीमाएं हैं; जल राज्य सरकार का मामला है और इस पर काम करना उनकी जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और वे भ्रष्टाचार में लिप्त रहे।'' पोखरण के अजासर गांव में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि उनके ही अपने लोग कीचड़ फेंक रहे हैं। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस प्रत्याशी कह रहे हैं कि जल मंत्री रहते हुए भी शेखावत पानी नहीं ला सके। मुझे दुख है कि हमारे अपने लोग उनके साथ खड़े हैं, उनकी भाषा बोल रहे हैं और मुझे बदनाम कर रहे हैं।''

लोगों के बीच पीड़ा व्यक्त करने आया हूं
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वह लोगों के बीच वोट मांगने के लिए नहीं बल्कि अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए आए हैं। मुझे इस बात से गहरा दुख है कि लोग और युवा वर्ग कांग्रेस नेता के इन आरोपों को खारिज नहीं कर रहा, बल्कि सोशल मीडिया पर इन आरोपों का समर्थन कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें किसी न किसी मामले में फंसाकर किसी तरह गिरफ्तार कराना चाहते थे। उन्होंने कहा, ''विधानसभा चुनाव से ठीक दो दिन पहले अशोक गहलोत मुझे जेल भेजने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं थीं कि वह मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके।''

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, ''अशोक गहलोत लगातार मेरे पीछे पड़े थे। मैंने भी खूब संघर्ष किया, लेकिन अब अगर मेरे लोग ही उनकी भाषा बोलने लगेंगे तो मेरी रक्षा कौन करेगा? इसलिए आज मैं ये विचार आपके साथ साझा कर रहा हूं।'' मंत्री ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि राज्य में भाजपा सरकार के नेतृत्व में जल कार्यों सहित कई मुद्दों पर तेजी से काम किया जाएगा। 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News