भूलेंगे नहीं...सुनिश्चित करेंगे कि आने वाली पीढ़ियां भी इसे याद रखें, बाबरी विध्वंस की 30वीं बरसी पर बोले ओवैसी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज (6 दिसंबर) को बाबरी विध्वंस की 30वीं बरसी है। आज ही के दिन साल 1992 में बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया था, जिसके बाद देश में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे। हजारों की तदाद में लोग मारे गए थे। इसी बीच बाबरी विध्वंस की 30वीं बरसी पर AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी प्रकट की है। उनका कहना है कि वह इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे और पक्का करेंगे कि आने वाली पीढ़ियां भी इसे न भूले।
AIMIM प्रमुख ने ट्ववीट कर कहा कि, '6 दिसंबर भारतीय लोकतंत्र के लिए हमेशा काला दिन रहेगा। बाबरी मस्जिद का अपमान और विध्वंस अन्याय का प्रतीक है। इसके विनाश के लिए जो लोग जिम्मेदार थे, उन्हें कभी दोषी नहीं ठहराया गया। हम इसे नहीं भूलेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आने वाली पीढ़ियां भी इसे याद रखें। बता दें कि, बाबरी विध्वंस की 30वीं बरसी पर अयोध्या और मथुरा में हाई अलर्ट जारी किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं और ड्रोन की मदद से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। संवेदनशील इलाकों में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात है। बाबरी विध्वंस की बरसी पर यह इंतजाम केवाल अयोध्या या मथुरा में ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया गया है।
मस्जिद की ओर जा रहा हिंदू महासभा नेता गिरफ्तार, कई नजरबंद
बाबरी विध्वंस दिवस पर मंगलवार को लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जाने की कोशिश कर रहे हिन्दू महासभा के आगरा प्रभारी सौरभ शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके अलावा सोमवार को हिंदूवादी संगठनों के सात-आठ अन्य नेताओं को भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित उनके आवासों पर नजरबंद किया गया है।
उन्होंने बताया कि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस दिवस पर छह दिसंबर को शाही ईदगाह मस्जिद में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था। महासभा का दावा है कि शाही ईदगाह मस्जिद उसी जगह पर बनी है, जहां पहले कभी कृष्ण मंदिर का गर्भगृह था और गर्भगृह को तोड़कर वह मस्जिद बनायी गयी है। सिंह ने बताया कि हिंदू महासभा की घोषणा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर चौकसी बढ़ा दी गई है और खुफिया तंत्र भी मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सक्रिय है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, जुआ और सट्टा के तीन मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए नकदी बरामद

Recommended News

Jyeshta Purnima पर इन चीजों के दान से आएगी सुख- समृद्धि, बरसेगी मां लक्ष्मी की भी कृपा

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

ज्येष्ठ माह के दिन जरूर करें गंगा स्नान, जाने-अनजाने में हुए पापों से मिलेगी मुक्ति

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन चीजों को दान करने से घर में आती है बरकत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!