''फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो...'' ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओवैसी ने पाकिस्तान पर निकाली भड़ास
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 05:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर' को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। ओवैसी ने कहा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर, सरकार और सेना को देश के राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है। ओवैसी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक वीडियो में अपलोड किया गया है, जिसमें वह जोर-जोर से पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे है।
इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर भारतीय रक्षा बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर' का स्वागत किया है। ओवैसी ने एक्स'पर अपने पोस्ट में कहा,‘‘मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं।
पाकिस्तानी डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए कि अब कभी दूसरा पहलगाम नहीं हो सकता। पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए। जय हिंद। ऑपरेशन सिंदूर।‘‘ श्री ओवैसी की टिप्पणी ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव के मद्देनजर आई है जिसने अपने रणनीतिक और सुरक्षा निहितार्थों के लिए राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया है।