अलर्ट मोड ON: जम्मू से जैसलमेर तक उड़ानें बंद, सेना के लिए रास्ता साफ, 16 शहरों की उड़ानों पर लगा ताला
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की सैन्य गतिविधियों को देखते हुए, केंद्र सरकार ने उत्तर और पश्चिम भारत के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर नागरिक विमानों की उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की ओर से NOTAM (Notice to Airmen) जारी करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है।
इन एयरपोर्ट्स से रोक दी गई हैं सभी सिविल फ्लाइट्स:
-
लेह (IXL)
-
थोईस (THW)
-
श्रीनगर (SXR)
-
जम्मू (IXJ)
-
अमृतसर (ATQ)
-
पठानकोट (IXP)
-
चंडीगढ़ (IXC)
-
जोधपुर (JDH)
-
जैसलमेर (JSA)
-
जामनगर (JGA)
-
भटिंडा (BUP)
-
भुज (BHJ)
-
धर्मशाला (DHM)
-
शिमला (SLV)
-
राजकोट (RAJ)
-
पोरबंदर (PBD)
क्यों लिया गया यह फैसला?
सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय भारत की सैन्य तैयारियों और सीमा पर बढ़ती गतिविधियों के मद्देनज़र लिया गया है। ऐसे हालात में एयरस्पेस की सुरक्षा और नियंत्रण को प्राथमिकता दी जा रही है। इस क्षेत्र में सभी सिविल उड़ानों को फिलहाल निलंबित किया गया है ताकि सैन्य उड़ानों और ऑपरेशनों में किसी प्रकार का व्यवधान न आए।