Chat.com domain names:  भारतीय मूल के धर्मेश शाह ने 126 करोड़ रुपये में बेचा ये स्पेशल domain name. OpenAI ने खरीदा

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 01:17 PM (IST)

 नेशनल डेस्क:   OpenAI ने इंटरनेट के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित डोमेन नामों में से एक, Chat.com, को आखिरकार खरीद लिया है। यह हाई-प्रोफाइल डोमेन HubSpot के को-फाउंडर और CTO धर्मेश शाह से खरीदी गई है। अब Chat.com को सीधे OpenAI के ChatGPT प्लेटफॉर्म पर रीडायरेक्ट कर दिया गया है। इस डील की कीमत 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक बताई जा रही है।

Chat.com का इतिहास:-
Chat.com इंटरनेट की दुनिया के पुराने डोमेनों में से एक है, जिसे सितंबर 1996 में रजिस्टर्ड कराया गया था। धर्मेश शाह ने पिछले साल इसे 15.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹130 करोड़) में खरीदा था। इस डोमेन की बिक्री के बारे में धर्मेश शाह ने मार्च में पोस्ट किया था, हालांकि उस समय उन्होंने खरीदार का नाम नहीं बताया था। अब धर्मेश शाह ने खुद X प्लेटफॉर्म (पूर्व में ट्विटर) पर इस डील का खुलासा किया, और OpenAI के CEO Sam Altman ने भी इस डील पर एक संक्षिप्त पोस्ट किया, जिसमें सिर्फ Chat.com लिखा था।

डील की जानकारी:
धर्मेश शाह ने खुलासा किया कि इस डील के दौरान उन्हें OpenAI के शेयर मिले हैं, लेकिन उन्होंने पूरी डील के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। शाह ने अपने पोस्ट में Chat.com को एक शानदार डोमेन बताया, जो किसी भी व्यक्ति को एक सफल प्रोडक्ट या कंपनी बनाने के लिए प्रेरित कर सकता है।

OpenAI की स्ट्रैटजी:
OpenAI का Chat.com को खरीदना उसकी एक बड़ी स्ट्रैटजी का हिस्सा है, जिसके तहत वह अपने उत्पादों को ग्लोबल स्तर पर और अधिक उपलब्ध बनाना चाहता है। ChatGPT एक पॉपुलर AI प्लेटफॉर्म है, और हाल ही में कंपनी ने GPT Search को भी लॉन्च किया था। OpenAI के इस कदम से यह साफ है कि कंपनी अपने यूजर्स तक बेहतर तरीके से पहुंचने के लिए प्रयासरत है।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News