OpenAI के Sora को टक्कर देने आया Google Veo 3, AI वीडियो बनाना होगा अब और आसान

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 08:43 PM (IST)

National Desk : गूगल ने अपनी एडवांस जनरेटिव एआई वीडियो तकनीक Veo 3 को अब भारत में भी उपलब्ध करा दिया है। इस तकनीक की पहली झलक 20 मई को Google I/O 2024 कॉन्फ्रेंस में देखने को मिली थी। फिलहाल यह फीचर सिर्फ Gemini Pro सब्सक्रिप्शन यूज़र्स के लिए जारी किया गया है।

क्या है Veo 3?
Veo 3 एक AI टूल है जिससे यूज़र 8 सेकंड तक के वीडियो बना सकते हैं। इसमें न सिर्फ वीडियो विज़ुअल, बल्कि बोलने वाली आवाज़, बैकग्राउंड म्यूज़िक और साउंड इफेक्ट्स भी जोड़े जा सकते हैं। इस टूल की मदद से वीडियो को ज्यादा रियलिस्टिक और सिनेमैटिक बनाया जा सकता है।

गूगल ने कहा,

“चाहे आप इतिहास को एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की नजर से दिखाना चाहें या किसी काल्पनिक पात्र जैसे बिगफुट को वीडियो में उतारना चाहें, Veo 3 आपके क्रिएटिव आइडिया को जीवंत बनाने में मदद करेगा।”

सुरक्षा और जिम्मेदारी
गूगल ने साफ किया है कि Veo 3 से बने सभी वीडियो में दो तरह के वॉटरमार्क होंगे। एक जो दिखाई देगा और दूसरा SynthID नाम का डिजिटल वॉटरमार्क, जिससे पता चलेगा कि वीडियो एआई से बना है। कंपनी ने कहा कि वह AI के सुरक्षित और जिम्मेदार इस्तेमाल के लिए लगातार टेस्टिंग और रेड टीमिंग कर रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके।

Sora को टक्कर
Veo 3 को OpenAI के Sora वीडियो टूल का सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। Google I/O के बाद कई यूज़र्स ने इससे बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिनमें शानदार लिप-सिंकिंग, टेक्स्ट व इमेज प्रॉम्प्ट कंट्रोल और रियल-वर्ल्ड जैसी फिजिक्स देखने को मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News