Wife के नाम से करें ₹2 लाख का निवेश और पाएं ₹32,000 का गारंटीड फायदा, जानें इस स्कीम की पूरी डिटेल

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 05:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अपनी पत्नी, मां या बेटी के नाम से सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना (MSSC) आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है। इस स्कीम में आप सिर्फ दो साल के लिए निवेश करते हैं और आपको 7.5% गारंटीड ब्याज मिलता है। खास बात यह है कि यह योजना सिर्फ महिलाओं के नाम पर ही खोली जा सकती है। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम के तहत आप कम से कम ₹1000 और ज्यादा से ज्यादा ₹2 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। यह स्कीम 2 साल की अवधि के लिए होती है। यानी दो साल के भीतर आपकी राशि पर ब्याज सहित गारंटीड रिटर्न मिल जाता है।

₹2 लाख जमा पर मिलेगा ₹32,044 का ब्याज

अगर आप अपनी पत्नी के नाम से ₹2 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको 7.5% वार्षिक ब्याज मिलेगा। दो साल बाद आपकी पत्नी को कुल ₹2,32,044 मिलेंगे। यानी ₹32,044 का ब्याज मिलेगा और वह भी पूरी तरह गारंटीड, बिना बाजार जोखिम के। अगर आप शादीशुदा नहीं हैं तो इस योजना का लाभ मां या बेटी के नाम से भी लिया जा सकता है। यह योजना महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।

किसे मिल सकता है इसका लाभ?

  • सिर्फ महिलाओं के नाम पर यह खाता खोला जा सकता है।

  • अभिभावक नाबालिग बेटी के नाम पर भी यह खाता खोल सकते हैं।

  • यह योजना किसी भी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक शाखा में उपलब्ध है।

  • एक महिला के नाम पर एक ही MSSC खाता खोला जा सकता है।

इस स्कीम की एक खास बात यह भी है कि खाता खुलने के एक साल बाद, महिला अपने खाते से 40% तक की राशि निकाल सकती है, लेकिन शेष राशि पर स्कीम की अवधि पूरी होने पर ही ब्याज मिलेगा।

महिलाओं के लिए क्यों है यह स्कीम खास?

  • बाजार जोखिम से पूरी तरह मुक्त

  • निश्चित ब्याज दर

  • कम अवधि में बेहतर रिटर्न

  • छोटी बचत से बड़ी राशि मिलने की गारंटी

  • सरकारी सुरक्षा और भरोसा

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News