126 नशा तस्कर गिरफ़्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 23, 2025 - 07:33 PM (IST)


चंडीगढ़, 23 जूनः(अर्चना सेठी) राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के 114वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 126 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से 5.3 किलो हेरोइन, 200 ग्राम अफ़ीम और 8850 रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। इससे सिर्फ़ 114 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 18,843 हो गई है।

यह आपरेशन डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक ही समय चलाया गया। आपरेशन के विवरण देते हुये स्पैशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 99 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों के सम्मिलन वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 506 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 85 एफआईआरज़ दर्ज की गई। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 540 शक्की व्यक्तियों की जांच भी की।

स्पैशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति - इनफोरसमैंट, डी- एडिकशन और प्रीवैंशन (ईडीपी) - लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के हिस्से के तौर पर 47 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए राज़ी किया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News