प्राण प्रतिष्ठा के लिए महज 84 सेकंड का मुहूर्त, इस शुभ घड़ी में होगी रामलला की पूजा
punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 05:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अब राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर के विद्वानों और चोटी के ज्योतिषाचार्य से प्राण प्रतिष्ठा के समय को निर्धारित करने के लिए कहा था।
84 सेकेंड का होगा शुभ मुहूर्त
इसमें काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने जो मुहूर्त चुना है, उसे सबसे सटीक मानकर रामलला की स्थापना की जाएगी। माना जा रहा है कि शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड मात्र का होगा। जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 23 सेकंड तक होगा।
ट्रस्ट ने दिए थे कई विकल्प
दरअसल यूं तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की स्थापना के लिए कई तारीखों के विकल्प दिए थे जिसमें 17 जनवरी से 25 जनवरी तक के 5 तारीख थे, लेकिन काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ में 22 जनवरी तारीख और एक मुहूर्त चुना। इन विद्वान ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 22 जनवरी मुहूर्त के लिहाज से कई वाणों से दोष मुक्त है। यह तारीख और यह मुहूर्त अग्निबाण मृत्युबाण,चोरवाण, नृपवाण और रोगवान से मुक्त है।
अयोध्या बनेगा छावनी
आपको बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसको लेकर राम नगरी में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। रामनगरी में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले अयोध्या का चप्पा-चप्पा सुरक्षा के घेरे में लाया जा रहा है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार किया है।
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके चलते सीआरपीएफ, यूपीएसएसएफ, पीएसी और सिविल पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी। तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। अयोध्या में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर बैन रहेगा।