आतंकी बनने से थम नहीं रहे युवक, अब डाक्टर के बेटे ने पकड़ी दहशत की राह

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 02:18 PM (IST)

 श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में आतंकी बनना अब एक रिवाज सा बनता जा रहा है। युवा आतंकी खेमों में लगातार भर्ती ले रहे हैं। कुलगाम में एक शिक्षित परिवार के युवक ने हथियार थाम लिये हैं और इस बात का ऐलान उसने सोशल मीडिया के जरिये किया। युवक का नाम मोहम्मद असलम डार है। उसके पिता पेशे से डाक्टर हैं। डार ने हिजबुल का दामन थामा है।

PunjabKesari

12वीं कक्षा पास डार ने पैरामेडिकल का डिपलोमा भी किया है। सिर्फ यही नहीं बल्कि जिला अस्पताल में दो वर्ष तक नौकरी भी कर चुका है। उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है जिसमें वह हाथ में एसाल्ट राइफल पकड़े हुये हैं। उसे हिज्ब ने हैदर जिहादी नाम भी दिया है।

PunjabKesari
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों में दक्षिण कश्मीर के ही पांच युचक आतंक की राह पर बढ़ चके हैं। इनमें से दो तो कुलगाम के ही रहने वाले हैं। सुरक्षाबलों द्वारा युवाओं को मुख्यधारा में लौटने की अपील भी कुछ खास काम करती नहीं दिख रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बुरहान वानी ने सोशल मीडिया के जरिये जिस तरह से आतंकवाद को ग्लैमराइज किया था, युवा उसी की और खिंच रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News