...मात्र 113 रुपए में 10 ग्राम सोना, सोशल मीडिया पर वायरल बिल को देखकर हैरान रह गए लोग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में सोने की कीमतें दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है। बढ़ते दामों के बीच आम लोगों को सोना खरीदने के लिए काफी मुश्किल हो रही है। लेकिन एक समय ऐसा था जब सोना एक चॉकलेट जितने खर्चे में मिल जाता था। खबर पढ़कर आप बेशक चौंक गए होंगे लेकिन यह बिल्कुल सच है, हम बात कर रहे हैं साल 1959 की जिसका एक बिल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस बिल में सोने की कीमत देख लोग भी हैरान हो रहे हैं। 
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस बिल में एक तोला सोने (10 ग्राम) की कीमत मात्र 113 रुपए दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये बिल महाराष्ट्र के वामन निंबाजी अष्टेकर नाम की एक दुकान का है जोकि 3 मार्च 1959 को शिवलिंग आत्माराम के नाम पर कटा है। शिवलिंग आत्माराम ने 113 रुपए में सोना खरीदा था। उन्होंने साथ में चांदी भी ली थी और दोनों को मिलाकर कुल बिल 909 रुपए का बना था। आज इस वायरल बिल को देखकर लोग बेहद हैरान हुए हैं। वैसे बात करें तो आज की तारीख में इतने में छोटी चॉकलेट मिलती है जिसमें 60 साल पहले एक तोला सोना आ जाता था। 

सोने का भाव
घरेलू बाजार पर आज MCX पर फरवरी डिलिवरी वाल सोना 17 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 56465 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 177 रुपए की गिरावट वाली मार्च डिलिवरी वाली चांदी 69600 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 314 रुपए और चांदी की कीमत में 1173 रुपए की बड़ी तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के बाद दिल्ली में सोने का भाव 56701 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 70054 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News