MCX Gold Price: भारत-पाकिस्तान टकराव के बीच महंगा हुआ सोना, अब इतने हजार का मिलेगा 10 ग्राम

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क  घरेलू वायदा बाजार MCX पर सोने की कीमतों में इस सप्ताह 4% से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई है। शुक्रवार को सोना 96,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 3,835 रुपये की बढ़त को दर्शाता है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड भी 2.65% मजबूत हुआ।

रुपया फिसला, सोना महंगा हुआ

विशेषज्ञों का मानना है कि इस उछाल के पीछे भारतीय रुपये की कमजोरी एक अहम कारण रही। डॉलर के मुकाबले रुपया बीते सप्ताह 1% से ज्यादा गिर गया, जिससे आयातित सोना महंगा हुआ और घरेलू बाजार में इसकी कीमतों ने उछाल लिया। अस्थिरता से घबराए निवेशकों ने सोने को एक सुरक्षित विकल्प मानते हुए तेजी से खरीदारी की।

अमेरिका और वैश्विक संकेतों का असर

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों को 4.5% पर स्थिर रखने के साथ-साथ अमेरिका में चल रही आर्थिक अनिश्चितता और आयात टैरिफ में बढ़ोतरी के संकेतों ने सोने की मांग को वैश्विक स्तर पर और मजबूत किया है। इसके अलावा, बैंक ऑफ इंग्लैंड की 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती ने भी निवेशकों का रुख गोल्ड की ओर मोड़ दिया।

बॉर्डर टेंशन और वैश्विक तनाव ने बढ़ाई सेफ-हेवन डिमांड

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और अमेरिका की ओर से फार्मा व फिल्म सेक्टर पर टैरिफ की चेतावनियों ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों में चिंता बढ़ा दी है। इस माहौल में सोना एक बार फिर "सेफ हेवन" यानी सुरक्षित निवेश के रूप में उभरा है। हालांकि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और अमेरिका-यूके के संभावित ट्रेड डील की खबरों ने थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन असमंजस अब भी बना हुआ है।

क्या अब खरीददारी करें या इंतजार करें?

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, फिलहाल सोने की कीमतें 94,500 से 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकती हैं। यदि यह 97,500 रुपये के स्तर को पार करता है, तो कीमतें 98,780 से लेकर 99,358 रुपये- यानी रिकॉर्ड ऊंचाई तक भी जा सकती हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,280 डॉलर प्रति औंस का सपोर्ट लेवल बना हुआ है, जो 3,420 डॉलर तक जाने का संकेत देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News