28 मौतों के बाद उमर ने वापिस लिया अपना टवीट्

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 07:42 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने अंतत: 28 मौतों के बाद अपना टवीट वापिस ले लिया है। उन्होंने लिखा है कि मैने जो भी टवीट् किया वो मौतों से पहले किया था। पैलेट गन को लेकर मेरे टवीट् को गलत नजर से देखा जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि मेरे टवीट् को हटा देने का अर्थ यह नहीं है कि वो गलत था । मैने उसे बिना शर्त के हटाया है और मृतकों के परिवारों के साथ मेरी पूरी हमदर्दी है और घायलों के लिए दुआ है।


गौरतलब है कि इससे पहले उमर ने डेरा विवाद को लेकर प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस दागे जाने के बाद टवीट् किया था कि क्या पैलेट गन सिर्फ कश्मीरी प्रदर्शनकारियों के लिए ही है। उन्होंने पूछा था कि क्या मिर्ची बम्ब, पैलेट गन आदि कश्मीर के लिए ही सुरक्षाबलों के प्रयोग में है। उमर को अपने इस टवीट् को लेकर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है और अब उन्होंने डेरा विवाद को लेकर हुई 28 मौतों के बाद अपना टवीट् हटा दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News