ओम बिरला 29 जुलाई को शिलांग दौरे पर जाएंगे, पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की बैठक को करेंगे संबोधित
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 07:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को आठ पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पासांग डी सोना की अध्यक्षता में 29 जुलाई से शुरू होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन एवं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी (संपर्क) में सुधार के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।
प्रदेश विधानसभा सचिवालय के अधिकारी ने बताया, ‘‘राष्ट्रमंडल संसदीय संघ, भारत क्षेत्र जोन-तीन का 20वां वार्षिक सम्मेलन शनिवार से शिलांग में आयोजित किया जाएगा। बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे । प्रतिनिधियों के शुक्रवार को मेघालय पहुंचने की उम्मीद है।'' सीपीए इंडिया क्षेत्र में पूर्व में असम से लेकर पश्चिम में गुजरात तक कुल 31 विधानमंडल शामिल हैं। जोन तीन में असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह भी मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा के साथ पहले दिन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान रविवार को सम्मेलन को संबोधित करेंगे और शाम को वह यहां राजभवन में प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। प्रतिनिधि 31 जुलाई को पूर्वी खासी हिल्स जिले में सुंदर सोहरा का दौरा करेंगे और वहां एक रिसॉर्ट में मेघालय विधानसभा अध्यक्ष थॉमस ए संगमा द्वारा आयोजित दोपहर भोज में शिरकत करेंगे।